बौंसी: सिराय गांव में यूको बैंक से पैसे निकालकर ले जा रही महिला से ₹90000 की ছিনতাই
Bausi, Banka | Sep 23, 2025 बौंसी के सिराय गांव में मंगलवार करीब 2.30 बजे यूको बैंक से प्रधानमंत्री आवास योजना का 90000 रुपया निकाल कर घर जा रही सास, पुतोह से झट मारों ने पैसों से भरा हुआ झपटा मारकर छीन लिया और मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर पीड़ित अंकिता देवी ने बौंसी थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है