विभूतिपुर: विभूतिपुर वार्ड 12 में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, बच्ची गंभीर रूप से जख्मी
विभूतिपुर पूरब वार्ड 12 में रविवार शाम एक दुखद घटना में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार महीने की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान रामाशीष राम की पत्नी शांति देवी (65), उनके बेटे अरुण राम (40) और पोते अजीत कुमार (16) के रूप में हुई है।