नारायणगंज: नारायणगंज बबलिया में शिव महापुराण कथा: कामदेव उत्पत्ति और पार्वती जन्मोत्सव का वर्णन
नारायणगंज बबलिया में शिव महापुराण कथा में कामदेव उत्पत्ति और पार्वती जन्मोत्सव का वर्णन शिव महापुराण कथा में श्रोताएं ले रहे धर्म लाभ, महाप्रसाद का हो रहा वितरण स्थानीय दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित शिव शंकर भोले भंडारी की महापुराण कथा का आयोजन इन दिनों पूरे भक्ति भाव से चल रहा है। इस धार्मिक आयोजन में महाकाल सेवक लक्ष्मीकांत महाराज ने अपनी ओजस्वी