अनूपपुर: जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास दुर्गा विसर्जन कुंड बना मौत का कुंड, लापरवाही से हादसे का खतरा!
अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास नगर पालिका द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बनाया गया कुंड अब खतरे का कारण बन गया है। त्योहार बीत जाने के बाद भी कुंड में पानी भरा हुआ है। आसपास सुरक्षा व्यवस्था या चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं। लोगों का कहना है कि किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन जिम्मेदार मौन हैं।