अधौरा के विनोबा नगर में जमीनी बंटवारा को लेकर दो पक्षों के मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार 2 बजे की बताई जाती है। सभी घायल अधौरा थाना क्षेत्र के विनोबा नगर निवासी मो. दिलमोहर उनका पुत्र मो. शाहिद बहन शकीला और भगिनी सोमारा शामिल है। घायल दिलमोहर ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर उनके पटीदारों के साथ मारपीट हुआ था।