सामरी कुसमी: सामरी कुसमी में धर्मांतरण मामले में चान्दो की भोली-भाली जनता को लेकर चंगाई सभा में लाया गया - पुलिस सूत्र
सामरी कुसमी : थाना सामरी पाठ क्षेत्र के ग्राम इदरी में चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला सामने आया है, हालांकि जानकारी मिलते ही प्रशासन के उच्च अधिकारी मौक़े पर पहुंचे एवं चंगाई सभा को बंद कराया, वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, हिरासत में लिए लोगों पर आरोप है कि वह चान्दों क्षेत्र से जनता को बहला फुसलाकर लेकर आए थे!