खरगौन: देजला देवाड़ा बांध की नहरों में गाद और गाजरघास, अंतिम छोर तक पानी पहुंचना मुश्किल
खरगोन जिले में 3.80 लाख हेक्टेयर में रबी की बोवनी की तैयारी शुरू हो गई है। देजला देवाड़ा बांध की नहरों में गाद व गाजरघास है। नहरों में 15 नवंबर तक पानी छोड़ा जाना है। किसानों को इस साल नहर के आखिरी छोर तक पानी मिलना पहुंचना मुश्किल लग रहा है। कोठा बुजुर्ग, कोठा खुर्द, देवली के किसानों ने बताया कि माइनर 10 क्षेत्र में लगभग 8 हजार किसान हैं।