राई: नगर निगम ने गाँव में सिर और झाड़ियों की हाइड्रोलिक मशीन से करवाई कटाई
Rai, Sonipat | Oct 16, 2025 सोनीपत नगर निगम के वार्ड 8 में आने वाले राय गांव में अब ए जरिए की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत मिली है नगर निगम ने वीरवार को राय गांव में हाइड्रोलिक मशीन से पेड़ों की चटाई की है और सड़क किनारे होगी हुई जरिए को काटा है अब ग्रामीणों को समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा निगम पार्षद पुनीत राय ने समस्या का समाधान करवाया