छपारा: छपारा नगर के शहीद वार्ड में निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से युवक की मौत
Chhapara, Seoni | Nov 20, 2025 छ्पारा नगर के शहीद वार्ड में निर्माणधीन मकान में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत. आज दिन गुरुवार 20 नवंबर को शाम 6:00 बजे करीब छ्पारा नगर के शाहीद वार्ड में निर्माणधीन मकान में काम कर रहे 23 साल के हर्ष रजक करंट केनचपेट में आ गया. जिसे छपारा अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.