गुमला: देवाकी में शादी कराने जा रहे पुरोहित की सड़क दुर्घटना में मौत, शव का हुआ पोस्टमार्टम
Gumla, Gumla | Nov 24, 2025 देवाकी बाबाधाम के समीप रविवार को शाम साढ़े 5 बजे मोटरसाइकिल की टक्कर में एक वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी के समीप शिव शंकर पाठक वृद्ध पुरोहित की बाइक के चपेट में आने से घटनास्थल में मौत हो गई।सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।बताया जाता है मृतक शिव शंकर पाठक पेशे से पूजा पाठ कराते है।