भितरवार: भितरवार से 26 खिलाड़ी संभागीय बैडमिंटन के लिए चयनित, नेहा भारती बनीं कोच
शिवपुरी में 15 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाली 69वी संभाग स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भितरवार के खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड चयन से अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। ग्वालियर जिले के कुल 60 सदस्य दल में से भितरवार से 26 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। 19 साल की नेहा भारती संभालेंगी कोच की जिम्मेदारी।