महरोई स्टेशन से खन्ना बंजारी के बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला की ट्रेन रन ओवर से मौत होने का मामला सामने आया है।घटना की सूचना पर पहुंची अमरपुर चौंकी पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए CHC अमरपुर भेजवाया।फिलहाल अमरपुर चौंकी पुलिस ने मामले मे BNSS की धारा 194 के तहत मर्ग कायम किया है और मामले की जांच कर रही है।