सोमवार को गुरुद्वारा श्री दशमेश नगर, रमना फार्म व नगर के खतराना स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।