धर्मपुर: बैरी में शहीद राकेश कुमार का शहीदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
धर्मपुर उपमंडल की ग्रांम पंचायत बैरी के गांव अपर बैरी निवासी शहीद राकेश कुमार का शहीदी दिवस सोमवार दोपहर 12 बजे उनके स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्योह धर्मपुर में बडी धूमधाम से मनाया गया। राकेश कुमार 2007 में सिपाही चालक के पद पर आइटीबीपी में भर्ती हुए थे इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न भागों में अपनी सेवाएं दी।