छत्तीसगढ़ी के बालोद जीले में नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का सफल आयोजन लगातार जारी है। जंबूरी के तीसरे दिन रोवर रेंजरों और उपस्थित प्रतिभागियों को लोकसभा की वास्तविक कार्यवाही से रूबरू कराया गया। इस अवसर पर आयोजित यूथ पार्लियामेंट में रोवर रेंजरों ने संसद की कार्यप्रणाली को बेहद अनुशासित, अभ्यस्त और पेशेवर तरीके से प्रस्तुत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने यूथ पार्लियामेंट में शामिल रोवर रेंजरों की उत्कृष्ट भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं में नेतृत्व, संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों की गहरी समझ दिखाई दी