लक्ष्मीपुर: झाझा विधायक ने बिहार के वित्त मंत्री को लिखा पत्र, पैक्स प्रबंधकों के वेतन मानदेय पर जल्द निर्णय की मांग
झाझा विधायक दामोदर रावत ने बिहार के वित्त मंत्री को पत्र लिखकर पैक्स प्रबंधकों के वेतन एवं मानदेय से जुड़ी लंबित फाइल पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने रविवार को 8: 30 बजे बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा यह संचिका 25 अगस्त 2025 को लोक वित्त समिति को भेजी गई थी, लेकिन अब तक अनुमोदन नहीं हुआ है।