बनवीरपुर गांव के CCTV कैमरे के 2 वीडियो हुए वायरल, पुलिस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की मदद करने का लगाया आरोप
Sadar, Faizabad | Nov 29, 2025
खबर कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवीरपुर गांव की है, जहां का CCTV फुटेज के 2 वीडियो शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए है, वायरल ए1 वीडियो में मुंह में कपड़ा बांधे एक युवक बल्ब निकाल रहा है, जिसके बाद दूसरे वीडियो में कुछ लोग अंधेरे में CCTV के सामने किसी के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं, मामले में एक पक्ष ने पुलिस पर दूसरे पक्ष की मदद का आरोप लगाया है ।