थानेसर: शाहबाद गांव हबाना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जांच जारी
कुरुक्षेत्र के शाहबाद के गांव हबाना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।