बेटियों का जन्मदिन तो हर घर में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन बीना में कुछ लोगों ने इसे ऐसा यादगार बना दिया कि हर कोई तारीफ करने पर मजबूर हो गया है। बीपीसीएल अधिकारी चेतन जैन और व्यवसायी स्मिथ समैया ने अपनी बेटियों का बर्थडे सेलिब्रेट करने का जो तरीका चुना, वो सचमुच दिल छू लेने वाला है।और NRC वार्ड में कुपोषित बच्चों के बीच बेटियों का जन्म दिवस मनाया।