बरडीहा: बरडीहा में सड़क दुर्घटना, एक व्यक्ति घायल, हालत गंभीर
Bardiha, Garhwa | Oct 13, 2025 बरडीहा थाना क्षेत्र के लावाचंपा गांव निवासी रामप्यारी चौधरी पिता स्वर्गीय दुख हरण चौधरी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गये। बताया गया कि वह अपने घर लावाचंपा गांव से आदर बाजार आ रहा था, इसी क्रम में वह एक मोटरसाइकिल दुघर्टना में घायल हो गया। बताया गया कि आदर गांव निवासी शहादत अंसारी पिता रकीब अनसारी के बाइक से एक्सीडेंट हुआ है। इससे उसकी स्थिति गंभीर