मवाना: जन्मदिन पार्टी के दौरान मारपीट में धारदार हथियार चले, मवाना के गांव सठला का मामला तहरीर दी गई
Mawana, Meerut | Sep 16, 2025 मवाना के गांव सठला में सोमवार की रात 11 बजे जन्मदिन पार्टी के दौरान मामूली कहा सुनी के दौरान धारदार हथियार चल गए और मारपीट में दो युवक मोहम्मद कैफ और सोहेल घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में घायलों ने मंगलवार को दोपहर 2:00 मवाना थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।