नाहन: गिरी पेयजल योजना की पाइपें फिर से आई लैंडस्लाइड की चपेट में, मलबा आने से लाइनों का टूटना नहीं थम रहा
Nahan, Sirmaur | Sep 16, 2025 भारी बारिश के चलते ध्वस्त हुई गिरि पेयजल आपूर्ति योजना ३ हफ्ते बीत जाने के बाद सम्भल नहीं पा रही है। ऐसे अब यह योजना के सुचारू न होने आईपीएच विभाग सांसत में है। उधर धौन गांव में टूटी पाइप लाइनों की टैस्टिंग में अभी सिरे नहीं चढ सकी है। विभाग के अनुसार लगातार मलबा आने से लाइनों पर प्रेशर पड़ रहा है। ऐसे में लाइनों का टूटना थम नही रहा है,विभाग के अफसर भी