उज्जैन शहर: कार्तिक अमावस्या पर शिप्रा तट के रामघाट पहुंचे हजारों श्रद्धालु, स्नान कर किया दानपुण्य
हिन्दू धर्मग्रथों में कार्तिक मास के दौरान पुण्य सरोवरों में स्नान का खासा महत्व बताया गया है। यही वजह है कि इस पूरे माह लोग पवित्र नदियों में स्नान के लिए जुटते हैं। उज्जैन की शिप्रा नदी के रामघाट पर अमावस्या तिथि पर स्नान के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई। श्रद्धालुओं ने रामघाट सहित अन्य घाटों पर शिप्रा में स्नान कर दान पुण्य किया।