अजमेर: ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 814वां उर्स समापन, कुल और गुस्ल की रस्मों के साथ जन्नती दरवाजा हुआ बंद
Ajmer, Ajmer | Dec 27, 2025 राजस्थान अजमेर जिले में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वे उर्स में शनिवार को दरगाह के आहाता ए नूर में छठी की फतिया हुई इसके बाद महफिल खाना में कुल की महफिल हुई दोपहर को दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसरुद्दीन चिश्ती जन्नती दरवाजे से होते हुए शरीफ गुस्से की रस्म अदा की।