सारठ: गोपीबांध, लोधरा, मुरचुरा समेत कई काली मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना, रात में प्रतिमा का हुआ विसर्जन
Sarath, Deoghar | Oct 21, 2025 सारठ प्रखंड के गोपीबांध, लोधरा, मुरचुरा समेत कई काली मंदिरों में मंगलवार शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करके मां को विदाई दी। महिलाओं ने मां की मांग में सिंदूर लगाकर सुहागन रहने की कामना की। बताया कि कई गांवों में पारंपरिक रूप से मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से वार्षिक पूजा करते हैं, बकरों की बलि देते हैं व रात में विसर्जन किया जाता है।