शाहबाद: करीमनगर मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में बोरी में मिला सड़ा जानवर, पुलिस ने मौके पर जाकर बोरी खोली
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के करीमनगर मार्ग पर नर्मदा ताल के निकट एक बोरी में मक्खियों भिनभिना रही थीं और खून भी लगा दिखा। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध बोरी को खोला तो उसमें सड़े हुए जानवर का मांस पाया गया। बोरी से काफी बदबू आ रही थी। पुलिस द्वारा बोरी खोली गई और जानवर को गड़वा दिया गया।