बहरागोड़ा: गंढानाटा जंगल में चार जंगली हाथियों के आने से वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत अंतर्गत गंढानाटा जंगल में गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे चार जंगली हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी। विभाग ने बताया कि हाथियों के विचरण मार्गों की पहचान कर सुरक्षा इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि मानव-हाथी संघर्ष की स्थिति न बने