फूलपुर: फूलपुर में जीवित पुत्रिका व्रत पर माताओं ने पूजा-अर्चना की, पुत्रों की दीर्घायु और मंगलकामना के लिए रखा निर्जल व्रत
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में आज रविवार के दिन जीवित पुत्रिका व्रत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र, सफलता और मंगलमय जीवन के लिए निर्जल व्रत रखकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गांवों में विभिन्न स्थानों पर गोट (पूजन स्थल) बनाए गए, जहाँ शाम चार बजे के बाद महिलाएं इकट्ठा हुई थीं।