चूरू में डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं एससी समाज पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित मेघवाल महासभा के कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन सोमवार को उस समय अचानक बदल गया, जब मौके पर पहुंचे डीएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी। इस सूचना के बाद पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने आये लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए।