ग्राम बरस पोस्ट मधुकरपुर तहसील डलमऊ का मामला
माननीय न्यायलय रायबरेली के आदेश का उल्लंघन, ग्रामसभा प्रधान की मिली भगत से अतिक्रमण जारी, दबंगो के हौसले दुलंद, क़ानून का मज़ाक बना रहें हैं! ग्राम बरस, पोस्ट मधुकरपुर तहसील डलमऊ, थाना लालगंज (जि. रायबरेली) में जमुना शंकर विश्वकर्मा और उनके परिवार को अवैध अतिक्रमण व धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। जान-माल का खतरा है। कृपया शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाए।