ऊना: ऊना जिले में 3 अक्तूबर से धान खरीद प्रक्रिया शुरू होगी, जानकारी दी डीसी जतिन लाल ने
ऊना जिले में धान खरीद प्रक्रिया 3 अक्तूबर से 31 दिसम्बर तक चलेगी। डीसी जतिन लाल ने बताया कि खरीद अधिकृत मंडियों रामपुर, टकारला व टाहलीवाल में होगी। किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है, पोर्टल खोला जा चुका है। धान का एमएसपी 2,389 रुपये (ग्रेड-ए) प्रति क्विंटल तय हुआ है और भुगतान 48 घंटों में सीधे बैंक खातों में किया जाएगा।