सामरी कुसमी: झाड़ू लगाने से उखड़ती सड़क पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, ठेकेदार को लगाई फटकार, काम दोबारा शुरू
सामरी कुसमी : ठेकेदार तथा विभाग की लापरवाही से पीएम जनमन के तहत बनाई जा रही धनेशपुर छुराकोना सड़क मार्ग जिसकी लागत पौने दो करोड़ है वह झाड़ू लगाने से उखड़ने लगी है, जिस खबर को पब्लिक ऐप नें भी प्रमुखता से दिखाया था, खबर दिखाए जाने के बाद बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने स्वयं संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाइ है!