श्रीविजयनगर क्षेत्र में SH 94 पर हुए हादसे में एक व्यक्ति हुआ चोटिल, घायल को लेकर पहुंचे भगवती गैस एजेंसी के कार्मिक
Shree Vijainagar, Ganganagar | Sep 27, 2025
श्रीविजयनगर क्षेत्र के निकटवर्ती स्टेट हाईवे 94 पर हादसा हो गया जाए एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में अचैत पड़ा था ऐसे में भगवती गैस एजेंसी कार्मिक व मालिक ने मानवता का चेहरा दिखाते हुए घायल को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। शनिवार शाम 5:00 बजे के करीब कि यह घटनाएं घायल का श्री विजयनगर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया