बिलारी: मुरादाबाद-अलीगढ़ राजमार्ग पर थ्री व्हीलर टेंपो के आगे बकरा आने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, एक की मौत और दो घायल
मुरादाबाद-अलीगढ़ राजमार्ग पर थ्री व्हीलर टेंपो के आगे बकरा आने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। भीषण हादसे मे कुंदरकी निवासी श्रमिक कमाल हैदर की मौत हो गई जबकि दो अन्य सवारियां भी जख्मी है। मौत की खबर से स्वजन से लेकर रिश्तेदारो मे मातम छाया हुआ है।