जगाधरी: साढौरा: आवारा सांड के गुप्तांग को रस्सी से बांधा, तड़पने पर गौरक्षकों ने दिलाई राहत
साढ़ौरा में आवारा सांड को पड़कर उसके गुप्तांग के ऊपर रस्सी बांध दी। जिसे उसके खून का दौरा रुक गया ।जब गौ रक्षोंको इस बात का पता लगा तो कड़ी मुस्क्कत से उन्होंने उसे पकड़ने के बाद खोलने का काम किया। और उन्हें इसकी निंदा भी की जिसने भी एक काम किया उसके प्रति लोगों में रोष देखा जा रहा है।