भट्टूकलां: अनाज मंडी भट्टू कलां का गेट बंद कर किसानों ने दिया धरना सरसों की सरकारी खरीद ना होने से जताया आक्रोश
अनाज मंडी भट्टू कलां में सरसों की सरकारी खरीद ना होने से आक्रोशित किसानों ने सोमवार को अनाज मंडी का गेट बंद कर धरना दे दिया। इस धरने को किसान सभा ने भी समर्थन दे सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई। दोपहर बाद किसान यहां धरने पर बैठे जिन्हें मार्किंटिग बोर्ड अधिकारी अमनदीप, नायब तहसीलदार सोमेश वष्शिठ व मार्केट कमेटी सचिव महावीर सिंह ने आश्वासन दिया।