घोड़ासहन: कुंडवा चैनपुर बॉर्डर के समीप से एसएसबी ने एक देशी कट्टा, एक बाइक व दो मोबाइल के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार.
एसएसबी 20वीं बटालियन के सी समवाय के कुंडा चैनपुर बीओपी के जवानों ने दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया है। दोनों ही युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल सीमा के पीलर संख्या P4/349 के समीप से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों में एक घोड़ासहन थाना का तो दूसरा औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।