इगलास: इगलास अलीगढ़ मथुरा रोड पर नगर पंचायत द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
Iglas, Aligarh | Sep 14, 2025 इगलास अलीगढ़ मथुरा रोड पर नगर पंचायत द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट स्थानीय लोगों में खुशी की लहर रागिरो द्वारा जानकारी देते हुए बताया किजहां बीते कई वर्षों से रोड पर अंधेरा पसारा रहता था वहीं राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था लंबे समय से चली आ रही अंधेरे की परेशानी से इगलास नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवा कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया