सरई: गोड़बहरा झुंडिहवा टोला की महिला को लगा करंट, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में इलाज जारी
सरई थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़बहरा झुंडिहवा टोला निवासी एक महिला के गले में 11 हजार बिजली केबी का तार फस जाने से करंट के चपेट में आ गई। जहां गंभीर अवस्था में महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार इन्द्रपाल सिंह की पत्नी अनारकली सिंह उम्र 45 को 11 हजार केबी बिजल