जामा: बरमसिया गांव के तेतरीडंगाल टोला में साप्ताहिक मंझी थान बोंगा बुरु पूजा का शुभारंभ, अब हर रविवार को होगी पूजा
Jama, Dumka | Oct 19, 2025 जामा प्रखंड अंतर्गत बरमसिया गांव के तेतरीडंगाल टोला में समाजसेवी सच्चिदानंद सोरेन और गांव के मंझी बाबा नायकी ,गुडित,जोगमंझी प्राणिक,कुडम नायकी और ग्रामीणों के पहल पर संताल आदिवासी समुदाय ने अपने पारंपरिक पूजा स्थल मांझी थान में साप्ताहिक पूजा शुरू रविवार 2:00 बजे किया गया।पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार धूप अगरबत्ती जल लड्डू के साथ पूजा की गई सामूहिक रूप से।