गोंडा: 10वीं के छात्र शिवा सिंह का शव मिला, रिकार्डिंग में कहा- 'हम जीना नहीं चाहते, मम्मी-पापा सॉरी'
गोपसराय अहिरन प्रवा निवासी 10वीं के छात्र शिवा सिंह का शव रविवार को नकाहरा गांव मे पानी की टंकी के नीचे मिला। टंकी पर उसका जैकेट व मोबाइल मिला, जिसमें रिकार्डिंग थी। रिकार्डिंग मे शिवा ने कहा- हम जीना नही चाहते है, मम्मी पापा सॉरी। पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। रविवार 5 बजे SO ने बताया शव को PM के लिए भेजा गया।