हुलासगंज: माताओं के अपने बच्चों के प्रति समर्पण का प्रतीक जितिया पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
माताओं के अपने बच्चों के प्रति अपार ममता और समर्पण का पर्व जितिया को पूरे प्रखंड सहित पूरे जिले में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया जहां माताओं ने आपके बच्चों के सलामती के लिए 24 घंटों का कठोर निर्जला व्रत का संकल्प लिया जो रविवार रात्रि 10 बजे भी जारी है। इस संबंध में पुरोहितों ने बताया कि जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत मुख्य रूप से माताएं अपने पुत्र की लंबी उम