जीरापुर: जीरापुर नगर परिषद की बैठक में नेता प्रतिपक्ष और कर्मियों के बीच तीखी बहस
जीरापुर नगर परिषद की सोमवार की शाम 7 बजे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाहा सीएमओ हरिओम शर्मा व नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार व परिषद के अधिकारी कर्मचारी की मुख्य उपस्थिति में हुई बैठक में हंगामा और टकराव का माहौल बन गया.नगर परिषद स्थित सभागार में आयोजित बैठक में नगर की सोन्दरीकरण अवैधअतिक्रमण पर चर्चा के दोरान नेता प्रतिपक्ष कुशाल कुशवाह व परिषद कर्मि