नीम का थाना: नीमकाथाना में महिला के आभूषण हुए चोरी, दयाल का नांगल निवासी महिला सजना देवी के गहने पार हुए
नीमकाथाना में महिला के आभूषण हुए पार। दयाल का नांगल निवासी महिला सजना देवी के पार हुए गहने।दो महिलाओं ने वारदात को दिया अंजाम। पीड़ित महिला के गले का हार और कानों की बाली लेकर हुई फरार। नीमकाथाना इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत सब्जी मंडी में गुरुवार शाम 4 बजे एक महिलाओं की आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है |