शुजालपुर: शुजालपुर मंडी पुलिस की ऑपरेशन "FAST" के तहत फर्जी सिम कार्ड विक्रेताओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई ।
राज्य स्तर पर चलाए जा रहे *ऑपरेशन “FAST” (Forged Activated Sim Termination)* के तहत शुजालपुर मंडी पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जांच में पाया गया कि *पवन राजपूत* और *कुंदन मालवीय* समेत अन्य आरोपी सिम कार्ड जालसाजी में लिप्त थे। आरोपियों ने दूसरों के नाम पर सिम बनवाकर साइबर अपराधियों को बेचीं।