बदनावर: सड़क दुर्घटना में काश्यप विद्यापीठ की शिक्षिका स्वाति वैष्णव का निधन
Badnawar, Dhar | Oct 25, 2025 बदनावर- यहां काश्यप विद्यापीठ की शिक्षिका स्वामी वैष्णव का आज सुबह सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।उज्जैन से बदनावर अपने स्कूटर से आ रही थी तभी मौलाना गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई वह करीब 12 वर्षों से कश्यप विद्यापीठ में अपनी सेवाएं दे रही थीं।