उदयपुर धरमजयगढ़: केराखोल में करंट से हाथी की मौत, खेत के पास जंगली सुअर को मारने के लिए लगाए गए करंट तार, वन अमला संदिग्धों की पहचान में जुटा
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को केराखोल गांव में ग्रामीणों को एक खेत के पास एक वयस्क नर हाथी का शव मिला। इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही तमनार रेंजर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।शुरुआती जांच में पता चला।