उटावड़ में दादा बाहड़ क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में मालूका मास्टर्स ने बड़खल को 4 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब 10 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला, मुख्य अतिथि होंगे हथीन के विधायक मोहम्मद इशराईल,हथीन के उटावड़ में आयोजित दादा बाहड़ क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेला गया, सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा अब सभी को फाइनल मैच का इंतजार है