आजमगढ़ जनपद के महराजगंज स्थित भैरवधाम पर बुधवार शाम को देव दीपावली के अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला । मंदिर परिसर और सरयू तट पर हजारों दीपों की लौ के प्रकाश से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां सरयू की आरती में शामिल हुए और भक्तिभाव से दीपदान कर पुण्य प्राप्त किया । वही आस पास पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ था ।