शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद पिछोर सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बाबूलाल प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल युवक का उपचार शिवपुरी जिला अस्पताल में जारी है।जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन खोड़ से सिरसौद गांव की ओर जा रहा था। सिरसौद के पास पहुंचते ही चालक को अचानक नींद का झोंका आ गया।